Once upon a time I went to watch a film….

Shafali Jaiswal
5 min readMar 21, 2022

--

मेरे पास आओ मेरे दोस्तों, एक किस्सा सुनाऊं.... atleast Able-bodied दोस्तों सुनो.... जो दोस्त नहीं हैं वह भी सुनो!

Blog Hinglish मे लिखा है तो थोडा adjust कर लेना. हम कोई अमिताभ बच्चन या शशि थरूर तो नहीं है के शुद्ध हिंदी या केवल Pure English मे बात कहें. और वैसे भी दिल की बात एक ही ज़ुबान मे कैसे बयां होगी जब आप महाराष्ट्र के 'वर्हाड' से हो...विदर्भियन मराठी mix हींदी, और पढाई English convent मे! You can do the Maths behind the purity of my language.

Anyway, coming to the point....

I decided to watch a movie in a theatre after a long gap of more than two years. Watching a movie in theatres is easier said than done when you are in a wheelchair. You have no idea the hustle a disabled person has to go through in order to watch a movie in a theater.
कहानी की शुरुआत होती है theatre के layout से. पहले तो आप जा कर theatre देख के आओ के accessible है भी या नहीं. अब वहां का security guard तुम्हारा दूर का रिश्तेदार या मुह बोला भाई तो है नहीं के बिना टिकट तुम्हे अंदर कदम, sorry, तुम्हारे wheelchair का चक्का भी रखने दे. जितनी मिठास बैंक के भडके हुए ग्राहक को सम्भालने मे नहीं लगती, उससे ज़्यादा मिठी और नम्र आवाज़ में उससे दरख्वास्त करो, "भैय्या अंदर जा कर सिर्फ screen देखना है. टिकट नहीं है मेरे पास लेकिन बस देख के वापिस आना है. फिल्म नहीं देखनी, seats देखनी है."

ऐसी अजीबोगरीब request उसने कभी नहीं सुनी और इसके लिए उसके Security Guard Rule Book मे कोई guidelines नहीं है. Uncertainty के भाव मुख पे ला, वो कुछ मिनटों के गहन सोच विमर्श करने के बाद कहता है के अभी फिल्म खत्म होने पर है, उसके बाद आप जा कर देख आइए.

जा़हिर है के आप जा रहे हो तो theatre अगले शो के लिए भरना शुरू हो जाता है. और जा़हिर सी बात यह भी है के Theatre मे Wheelchair और उस पर बैठे इन्सान को घूरना ये भी लाज़मी है. अब लोगों का आपके और आपके wheelchair पर लगातार घूरने की बचपन से आदत हो गई हैं. शायद वैसे ही जैसे celebrities को लोग ताकतें रहते है. फर्क इतना ही के अब उन लोगो की आंखों में प्रशंसा और खुशी के भाव नहीं, अभाव होता है...

Anyway, आप अपना analysis शुरू करते हो की कौनसी seat और कौनसी row accessible है. कौनसी seat पर जा कर बैठना आपके और आपके parents के लिये कम कठिन होगा. I want to enjoy a movie and so no matter how much accessible the front row seat is and how easy it is to just go and sit there, I'm not gonna. So you count the stairs, note down the seat numbers and compare the layout to the one shown on the BookmyShow app, जो शायद ही हुबहू मेल खाये. ये सब फटाफट करो क्योंकि शो शुरू होने को है और तुम बिना टिकट बिना सीट वहां बैठे हो (Irony? Pun? जो भी हो)

बाहर आने के बाद guard आपकी दुविधा और बढा देगा ये बताके के ये तो एक ही screen था, बाकी और चार है और सबका layout थोडा बहुत अलग है. ये "थोडा बहुत अलग" से भी disabled लोगों को "बहुत बहुत" फर्क पडता है. फिर आप ये सारी मशक्कत फिर से दुसरे screen के लिए दोहराते हो. बाकी तीन मे शो चल रहे है तो आप अपने की हुई तफ्तीश मे समाधान मान कर लौट जाते हो.

Now you have your collected info, albeit incomplete one and you try to book tickets, doubting yourself at every click की कहीं गलत seat book हो गई तो... तो कैसे बैठैंगे? फिल्म देखने की excitement कम और anxiety ज्यादा होने लगती हैं. गलत हो गई तो कोई seat switch करने की मेहरबानी करेगा? क्योंकि भाईसाहब ऐसी humanity दिखाना तो हमारे कोई पुराणो मे कहीं लिखा नहीं है. ये seat switch करना तो संस्कृति और रोज़मर्रा की so called "human gesture" के out of syllabus की बात हो गई. बात आती है कि मैंने ये seat के लिए pay किया है so why should I move? Yeah, why should he or she move? अब pay तो मैंने भी किया है, खुद की salary से किया है. वो salary जिससे मैं साल का कम से कम डेढ़ लाख (1.5 lakh) income tax भरती हुं. अब tax क्यों भरती हु, किसके लाभ के लिए भरती हु ये अभी तक मालूम नहीं हुआ... बस भरा करती हूं. उस tax का फायदा मुझे खुद के लिए कभी होता नज़र ना आया.... ना कोई public transport मे, ना कोई public toilets मे, public offices और buildings मे accessibility की बात तो छोड़ ही दिजिये और स्कूलों में भी नहीं. Exam center पर अगर ground floor पर classroom ना हो तो आपको building के corridor मे भरी धूप में बिठा दिया जायेगा. ये मेरा खुद का अनुभव है. जब वो exam मे आप top करते हो और college आपको पारितोषिक देता है तो उस पारितोषिक के आपके लिए कोई मायने नहीं बचते. अपमानित करके, Humiliation झेल कर exam देना और फिर आपको पुरस्कृत करना समाज का आपके प्रति भद्दा मजा़क नहीं तो और क्या है.

जो एकाध establishment मे wheelchair accessible toilet होता है, वहां की management उसे storeroom बना देती है. वजह ये कि "इस्तेमाल कौन करेगा?" हाँ भई, कौन करेगा इस्तेमाल? जब आपकी आस-पास कि दुनिया हर एक मोड, हर एक कदम पर inaccessible हो, और लोगों के ना केवल दिमाग पर मन और दिल भी inaccessible हो तो disabled इंसान लडे भी तो कब तक. अपने offices, buildings, schools, parks, hotels, theatres, malls, washrooms, conference rooms, यहां तक की office tables तक accessible बनाने के लिए लडना पडता हैं. हर कदम पर, sorry, हर wheelchair के चक्के पर. Accessibility प्रदान करना ये समाज की दिव्यांग लोगों के प्रति उदारता या charity का प्रतीक नहीं है. ये हर इन्सान, प्रशासन, व्यवस्था, कार्यालय की जि़म्मेदारी है. एक सामाजिक, personal, communal responsibility है. उतनी ही बडी responsibility जितनी की साल का डेढ़ लाख income tax भरना.

Coming back to the movie. Alas! इतनी मेहनत के बाद हमसे गलती हो ही गई. लेकिन इन्सानियत और एक इन्सान का दूसरे इन्सान के प्रति सम्मान इतना भी नहीं घट चुका है.

The person sitting on the seat which I thought was the one I booked had come alone and was happy to move. I don't know that guy, but he had enough humanity in him to move on his own accord. And that's how I saw my first film in theatres after almost two and half years. With anxiety and excitement in my heart. The movie was "The Batman" : a hero who has been defined as "an outcast".

Irony?

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

--

--

Shafali Jaiswal
Shafali Jaiswal

Written by Shafali Jaiswal

Banker by profession. Reader by spirit. Exploring the world, one book at a time.

No responses yet

Write a response